Motihari : केसरिया. जदयू ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली. रैली में स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा शामिल हुईं. उनके साथ प्रखंड जदयू अध्यक्ष मो. इशाक आजाद, जिला सचिव संजय किशोर तिवारी और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. विधायक शालिनी मिश्रा ने चुनाव आयोग की पहल का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण बिना किसी भेदभाव के हो रहा है. सरकार आयोग को इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग दे रही है.जदयू नेताओं ने विपक्ष पर निशाना साधा. कहा कि हार के डर से विपक्ष आयोग के हर निर्णय का विरोध कर रहा है. बिहार बंद का आह्वान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश हो रही है. इधर सभी पंचायतों में भी साइकिल रैली निकाली गई. जिला सचिव राजू पटेल, सुगांध्नी देवी, पिंटू राम, उप मुखिया रमेश कुमार पटेल, मणिकांत गुप्ता सहित कई लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में रैली निकाली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है