Motihari: घोड़ासहन. प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर अवस्थित अभिजीत सिंह के कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के नेता और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का 55वा जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा केक काट कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला महासचिव बिन्देश्वर सिंह तथा संचालन छात्र नेता आकाश सिंह राठौर द्वारा किया गया. ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 2004 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़कर की और जीत हासिल की. कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, भोला सिंह, प्रमोद कुमार, मोहन राय, गौरी सिंह, विकाश कुमार, रवि कुशवाहा, महताब आलम, राहुल जायसवाल सहित सैकड़ों के संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है