Motihari: माेतिहारी. केंद्रीय कारा में 11 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसमें करीब 200 कैदियों ने यज्ञ में भाग लिया. वहीं एक पुस्तकालय की भी स्थापना की गयी, जिसमें वेदमूर्ति तपोनिष्ठ प. श्रीराम शर्मा द्वारा रचित पुस्तकें भी रखी गयी है, जिसका उदघाटन केंद्रीय कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा के द्वारा किया गया. वहीं कैदियों को उपजोन समन्वयक मिनाक्षी वर्मा ने प्रेरणापद उपदेश दिया, जिससे वे सही रास्ते पर चले. इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी ललन पासवान, राजेश कुमार, रुक्मणि मिश्रा, अल्पना रतन, भरत प्रसाद, गुड्डू कुमार, परिब्राजक वीरेन्द्र प्रसाद, सुनिता कुमारी, अल्पना रतन मौजूद थे. इस अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है