Motihari: मोतिहारी. उर्वरक के जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत जिला कृषि विभाग ने बनकटवा के आधा दर्जन खाद बीज दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दो खाद बीज प्रतिष्ठानों की अनुज्ञपति रद्द कर दिया है ,जबकि चार की अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया है. जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा गठित टीम के स्तर से उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच की गयी,जहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली. गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है. जांच टीम में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुशील कुमार सिंह, सहायक निदेशक रसायन कुणाल कुमार राय एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सिकरहना राजू कुमार गुप्ता मौजूद थे. जांच टीम 22.जुलाई को प्रखंड बनकटवा अंतर्गत अवस्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों की जांच की थी.जांच टीम से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर मे. किसान खाद बीज भंडार,रेगनिया के उर्वरक अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है.साथ ही मे. आर्यन खाद बीज भंडार, बीजबनी, मे.एसके खाद भंडार, बीजबनी, मे. बीजबनी पूर्वी पैक्स, एवं राकेश खाद बीज भंडार के अनुज्ञप्ति को निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की गांग की गई है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को समय पर उर्वरक निर्धारित मूल्य पर प्राप्त हो,इसके लिए विभाग पूरी तरह से तत्पर है.आगे भी प्रतिष्ठानों की जांच जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है