Motihari: मोतिहारी. जिला के चकिया प्रखंड में अवस्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों का जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पीपरा बाजार में अवस्थित उर्वरक प्रतिष्ठानों द्वारा बताया गया कि थोक उर्वरक विक्रेता के स्तर से यूरिया के साथ अन्य उत्पाद की टैगिंग कर बेचा जा रहा है. इसको लेकर थोक उर्वरक विक्रेता मे. श्रीराम ट्रेडर्स प्रखंड चकिया से पृच्छा करते हुए उनके थोक उर्वरक अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक यारा फर्टिलाईजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से इस संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की गई है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया की जिले में उर्वरक के जीरो टॉलरेंस नीति का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही किसी भी स्तर से अगर कालाबजारी एवं निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री की शिकायत प्राप्त होती है, तो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत त्वरित कार्रवाई किया जायेगा. प्रत्येक प्रखंडों में निर्धारित दर पर यूरिया का वितरण पदाधिकारियों व कर्मियों की देख-रेख में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है