24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: ‘लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज हैं’, चोरी करने के बाद चोरों ने छोड़ा लेटर, पुलिस को दी खुली चुनौती

Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. पुलिस कैंप से 10 कदम की दूरी पर चोरी करने के बाद चोरों ने पुलिस के लिए एक लेटर छोड़ा और कहा कि हम आपसे आगे हैं.

Bihar News, अमरेश वर्मा, मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के बड़कागांव में अपराधियों ने एक बार फिर दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. सोमवार की दोपहर रामायण सिंह के घर चोर घुसे और लाखों रुपये के सामान की चोरी कर फरार हो गए. सबसे हैरानी की बात यह रही कि जिस घर में चोरी हुई, वहां से महज 10 कदम की दूरी पर पुलिस का कैंप चल रहा था, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. चोरी के बाद चोरों ने एक चिट्ठी भी मौके पर छोड़ी जिसमें लिखा था — “लव यू पुलिस मामा, आपसे तेज हैं. 10 घर में चोरी करना है, 8 में कर लिया है, 2 बाकी है. देखने में गरीब लगता है, लेकिन माल पूरा मिला, विजय सिंह से थोड़ा कम.”

22 मार्च से लगातार हो रही चोरी

इस घटना से गांव के लोग एक बार फिर डर और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हो गए हैं। गांव में 22 मार्च से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले 2 अप्रैल को दिन के उजाले में राजीव झा के घर से चोर 10 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए थे. घटना के बाद खुद एसपी स्वर्ण प्रभात ने गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की थी और सुरक्षा का भरोसा दिलाया था. पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लगातार हो रही चोरी ने उनकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पूरे इलाके में डर का माहौल

रामायण सिंह ने बताया कि विजय सिंह के घर चोरी के अगले ही दिन चोर उनके घर में भी घुसने की कोशिश कर चुके थे, लेकिन उस समय उनकी बेटी घर पर थी, जिससे चोरी विफल हो गई थी. सोमवार को जब रामायण सिंह अपनी पत्नी को ड्यूटी पर छोड़ने बाइक से मोतिहारी गए और बेटी पढ़ाई के लिए पकड़ीदयाल चली गई, तभी चोरों ने मौका देखकर घर के पीछे खपरैल के सहारे चढ़कर प्रवेश किया और ताले तोड़कर सारा सामान लेकर फरार हो गए. घर में लौटने पर रामायण सिंह की बेटी ने बिखरे सामान को देखा और तत्काल परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बड़कागांव में चोरी की घटना पर एक नजर

22 मार्च- विजय सिंह के घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण की चोरी
28 मार्च- बच्चे काका के घर चोरी का प्रयास
28 मार्च- पुलिस कर्मी रविंद्र सिंह के घर भीषण चोरी
31 मार्च- राजीव झा घर के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी
20 मार्च- सेवानिवृत शिक्षक रामनरेश शर्मा के घर चोरी
7 अप्रैल- रामायण सिंह के घर का ताला तोड़ लाखों की चोरी

पुलिस कैंप के बावजूद चोरी, सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही थी, लेकिन इसके बावजूद चोर दिन के उजाले में चोरी कर भाग निकले. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है और वे पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन बार-बार हो रही घटनाओं और चोरों द्वारा खुलेआम चुनौती देने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और गांव में ठोस सुरक्षा इंतजाम की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: पटना में 50 रुपया महंगा मिलेगा LPG सिलेंडर, आम लोगों को लगा तगड़ा झटका

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel