मोतिहारी. शहर के आजाद बाग मठिया निवासी सारिम रजा का भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइएसटी) त्रिवेन्द्रम, केरल में अध्ययन के दौरान वैज्ञानिक के पद पर इसरो के अन्तरिक्ष विभाग में चयन हुआ है. सारिम रजा के पिता मोहम्मद परवेज समाहरणालय मोतिहारी में लोक शिकायत निवारण में सहायक प्रशासी पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है. वही माता जमीला खातुन गृहणी हैं. मोहम्मद परवेज ने बताया कि सारिम बचपन से ही मेधावी छात्र है. जिसका शिक्षा मैट्रिक तक केन्द्रीय विद्यालय मोतिहारी में हुआ. उसने इंटर की शिक्षा शान्ति निकेतन जुबली स्कूल मोतिहारी से प्राप्त की. मैट्रिक में 92.4 प्रतिशत एवं इंटर में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. जेइइ मेंस एवं एडवांस की तैयारी घर से ही ऑनलाईन की और सेल्फ स्टडी से क्वालीफाई कर एरो स्पेस इंजीनियरिंग ब्रांच में भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइएसटी) में नामांकन लिया. बचपन से ही वैज्ञानिक बनने की उसकी इच्छा थी. सारिम रजा ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए हिम्मत, रूचि एवं एकाग्रता की आवश्यकता है. सफलता में उन्होनें अपने बड़े पापा आरिफ रजा (से०नि० प्रधान सहायक, समाहरणालय) बड़े भाई शागिल रजा एवं माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को श्रेय दिया है. सफलता पर मो. जलालुद्दीन, लालबाबू, जामी मलिक, उपेन्द्र कुमार संतपुरी, अभिषेक कुमार गिरी, आलोक बाजपेयी ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है