Motihari: चिरैया. थाना क्षेत्र के सेमरा ढाठ गांव में एक विवाहिता ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. चिरैया पुलिस ने शव को घर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान ग्रामवासी किशोरी राय की पतोहु व विनय कुमार की पत्नी रूबी देवी (26) के रूप में हुई है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताए जा रहे है. इधर घटना की खबर पर पहुंचे मृतका के पिता व शिकारगंज थाना क्षेत्र के परेवा गांव निवासी सत्यदेव राय ने दहेज के लिए हत्या कर उसी के दुपट्टा से शव को लटका देने का आरोप लगाया है. उसने बताया है कि दहेज के लिए उसके ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे. मामले को लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी. इसके बाद भी मृतका के पति विनय कुमार, ससुर किशोरी राय व सास सहित अन्य लोग मारपीट करते रहते थे. जबकि पड़ोसियों का कहना है कि उसने पारिवारिक कलह में गले में फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली है. इधर अपर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है