22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

अनुमंडल अंतर्गत आदापुर थाना क्षेत्र के माघी बरवा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

Motihari:

रक्सौल :

अनुमंडल अंतर्गत आदापुर थाना क्षेत्र के माघी बरवा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका के मायके वालों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को रक्सौल स्थित एसआरपी हॉस्पिटल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के परिजनों के अनुसार उसकी तबीयत बिगड़ते देख मायके वाले को सूचना देकर इसे इलाज के लिए ले जाया गया तब तक उसकी मौत रास्ते में हो गयी है. वहीं मृतका के पिता रामायण यादव का कहना है कि बीती रात उनकी पुत्री नीतू कुमारी से मोबाइल के माध्यम से बातचीत हुई तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा. वही बुधवार की अहले सुबह को उन्हें ससुरालवाले की ओर से सूचना दी गयी कि उनकी लड़की की तबीयत बहुत सीरियस है और जब हम लोग वहां पहुंचे तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने स्कॉर्पियो पर रख उसे इलाज के लिए ले जाने को तैयार थे. उसके बाद लड़की के साथ हमलोग रक्सौल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि इसकी तो पहले ही मौत हो चुकी है. मृतका की ससुराल माघी बरवा गांव से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उसकी मायके भैरवा टोला गांव है. यहां उसके पिता रामायण यादव ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी 3 वर्ष पूर्व माघी बारवा गांव निवासी मित्र देव यादव के पुत्र झुन्नु कुमार यादव से हुई थी. लेकिन इधर कुछ दिनों से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. वही मृतिका नीतू देवी के पिता ने खुलासा किया कि उसकी पुत्री की हत्या गला घोट कर ससुराल पक्ष वालों के द्वारा किया गया है. उसे डेढ़ वर्ष का एक पुत्र भी हैं. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई नूतन कुमारी के नेतृत्व में मृतका के पति झुन्नु यादव, उसकी सास एवं देवर तीनों को अभिरक्षा में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना पर मोतिहारी साइबर सह रक्सौल के प्रभारी डीएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की एवं स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए. इस बाबत थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई जारी है, एफएसएल की टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel