चकिया .थाना क्षेत्र के धोबोलिया में बुधवार शाम एक विवाहिता की हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है.मृतक महिला धोबोलिया निवासी संदीप साह पिता बीरगुन साह की पत्नी पुनम उर्फ मोनी कुमारी(19) बताई जाती है.घटना को लेकर मृतका के पिता मुफस्सिल थाना,सायनगर वार्ड नंबर आठ के राजकुमार साह ने स्थानीय थाने में एक आवेदन दिया है.जिसमे पति संदीप साह ,सास-ससुर,देवर, देवरानी द्वारा मिलकर उनकी पुत्री पुनम कुमारी की हत्या कर दिए जाने की बात कही गई है.आवेदन में बताया गया है कि उनकी पुत्री की शादी 13 जुलाई 2023 को हिन्दू रिति-रिवाज के अनुसार धोबोलिया निवासी संदीप साह से हुई थी. उनका एक साल का लड़का भी है.उस समय मैंने अपने सामर्थ्य अनुसार डेढ़ लाख रुपए नगद व एक लाख रुपए मूल्य का सामान दिया था.कुछ दिन सब ठीक-ठाक चला.जिसके बाद ससुराल वालों द्वारा उनकी पुत्री से ग्लेमर बाइक व सोने की चेन की मांग की जाने लगी.इसके लिए उसको मारा-पीटा जाता था और उसका खाना-पीना बंद कर दिया जाता था.इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने ससुराल वालों को जाकर समझाया भी था . मृतक के पिता ने तब ससुराल वालों को पैसों की व्यवस्था होते ही उनकी मांगों को पूरा करने का भी भरोसा दिलाया था. बुधवार सुबह उनकी पुत्री ने अपनी मामी नीलम देवी से वीडियो कॉल कर ससुराल वालों द्वारा मारपीट करने की बात कही थी.उसी शाम सभी आरोपियों ने मिलकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी.आरोपियों ने आनन-फानन में शव को भी जला दिया. गुरुवार सुबह सूचना मिलते ही वें अपनी पुत्री के ससुराल धोबोलिया पहुंचे.जहां कोई मौजूद नहीं था.घटना को लेकर गुरुवार दिए आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है