Motihari: मधुबन. कॉलेज में नामांकन कराने गयी विवाहिता का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृता गड़हिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली है. मामले में अपहृता के ससुर के आवेदन पर चकिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपहृता के ससुर ने थाने को दिये आवेदन में कहा है कि उसकी पतोहू मेरे भगीना के साथ उसका नामांकन कराने चकिया के एसआरपी कालेज में गया था. कॉलेज से वह लौट कर चकिया मन पर आयी. वहां से वह अपने मायके जाने की बात कहने लगी. वह भी अकेले जाने की जिद पर अड़ गयी. उसके भांजे उसके बेटे से बात करवाया, फिर भी नहीं मानी. जिसके बाद उसका भांजा लौट कर घर आ गया. पतोहू के मायके फोन करने पर पता चला कि वह नहीं पहुंची है, जिसके बाद अन्य रिश्तेदारों के घर भी पता की, जिसका पता नहीं चल पाया. आवेदक ने आशंका है.उसकी पतोहू के पास 20 हजार नकदी व जेवर थे.आवेदक ने आशंका जताई है कि उसकी पतोहू का अपहरण कर लिया गया है. घटना के बाद उसका मोबाइल नम्बर बंद है.पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है