Motihari: चकिया. अनुमंडल के मेहसी नगर पंचायत स्थित 12 विद्यालयों में मंगलवार से स्वयंसेवी संस्था द्वारा एमडीएम की आपूर्ति शुरू कर दी गयी, जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरि व डीपीओ प्रहलाद प्रसाद गुप्ता ने किया. इस मौके पर डीपीएम शिव कुमार, बीआरपी जितेन्द्र कुमार, किरण कुमारी, बीइओ पितांबर प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. मेहसी नगर पंचायत में इसके लिए उज्जवल सवेरा समिति नामक स्वयंसेवी संस्था को अधिकृत किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पीएम पोषण योजना के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत की गयी है.एमडीएम बनाने वाली संस्था को विभाग द्वारा जारी सभी निर्धारित मानकों का पालन करते हुए इसकी आपूर्ति करनी है. उन्होंने भविष्य में और विद्यालयों को इससे जोड़ने की बात भी कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है