24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पीएम, सीएम व राज्यपाल के लिए हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मेडिकल टीमें तैनात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सिविल सर्जन की ओर से चिकित्सीय टीम का गठन किया गया है.

Motihari: मोतिहारी.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सिविल सर्जन की ओर से चिकित्सीय टीम का गठन किया गया है. पीएम का ब्लड ग्रुप ए पॉजीटिव है. आपात स्थिति से निबटने के लिए चार पुलिस रक्तदाताओं को तैयार किया गया है. वहीं पीएम के भोजन जांच के लिए टीम को लगाया गया है . वहीं हेलीपैड पर दो मेडिकल टीमें तैनात की गयी है,जो उनके आगमन के प्रस्थान तक रहेगी. इसके अलावा पीएम,राज्यपाल,सीएम के लिए अलग अलग वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम कारकेट व अन्य प्रमुख स्थलों पर तैनात रहेगी. पीएम के कॉरकेट के आसपास हर समय एडवांस लाइफ स्पोर्ट एंबुलेंस व बेसिक और डायल-102 नंबर से जुड़े एंबुलेंस वहां मौजूद रहेंगे. हर एंबंलेंस में डॉक्टर व पारा मेडिकल के स्टाफ व पुरी सपोर्ट टीम मौजूद होगी.इसके अलावे कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल कैंप बनाया गया है. जिसमें चार चिकित्सक व जीएनएम के सहित छह मेडिकल स्टाप को तैनात किया गया है. वही दो एम्बुलेंस मेडिकल कैंप में आपात स्थिति के लिए तैयार रहेगा. कार्यक्रम स्थल पर पीएमओ ग्रीन हाउस में भोजन जांच के लिए वरीय चिकित्सक सह एसीएमओ डॉ जीडी तिवारी को ड्यूटी पर लगाया गया है. साथ ही कार्यक्रम स्थल के पास दो चलंत चिकित्सालय इमरजेंसी सेवा के लिए बनाये गये हैं. इधर पीएम के कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों, कंपाउंडरों, एएनएम, जीएनएम सहित पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. सिविल सर्जन डॉ. रवि भूषण श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्वास्थ्य कर्मी अगले आदेश तक मुख्यालय में 24 घंटे उपलब्ध रहें और संपर्क साधनों को चालू अवस्था में रखें. प्रधानमंत्री की सुरक्षा व आपात स्वास्थ्य सेवा को लेकर यह निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel