Motihari: चकिया.नगर स्थित मुनटुन जी के आवासीय परिसर में मंगलवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के महीने में मुफ्त कांवरिया शिविर के आयोजन को लेकर चकिया बोल बम सेवा समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में शिविर आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया.बताया गया कि 11 जुलाई से सावन प्रारंभ हो रहा है इसलिए 10 जुलाई को शिविर चकिया से रवाना होगा मौके पर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी ने समिति के आगामी कार्यक्रम से संबंधित जानकारी पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर सचिव वरुण चौधरी उर्फ सुसुम जी, प्रदीप गुप्ता, रामानंद यादव, वीरेंद्र यादव, किरण बाबा,मोहन भार्गव ,हरजीत सिंह राजू ,रामवृक्ष गुप्ता , नागेंद्र गिरी, हरिशंकर जयसवाल, प्रदीप शाह,डब्लू प्रेम जी, अशोक जी,दीपक पासवान, प्रमोद गुप्ता,मौसम माखरिया, पंकज कुमार,हित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है