23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सैनिक किसी पार्टी या जात से बंधा हुआ नहीं : जिलाध्यक्ष

स्थानीय बौधी मंदिर परिसर में रविवार को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला शाखा मोतिहारी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

चकिया. स्थानीय बौधी मंदिर परिसर में रविवार को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला शाखा मोतिहारी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.जिसमे भूतपूर्व सैनिक संघ की अनुमंडल इकाई का सांगठनिक विस्तार किया गया.पूर्व अध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद की मृत्यु के बाद से अनुमंडल अध्यक्ष का पद रिक्त था.बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व सैनिक डॉ बच्चा प्रसाद को अनुमंडल पूर्व सैनिक संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया.अनुमंडल इकाई का विस्तार करते हुए राजेश्वर प्रसाद व हरिशंकर राय को उपाध्यक्ष,अवधेश कुमार को सचिव,अनारस साह को कोषाध्यक्ष व मो रेयाज अहमद को उपसचिव मनोनीत किया गया.इस मौके पर अपने संबोधन में संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि पूर्व सैनिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.चंपारण में पूर्व सैनिकों के लिए न तो कैंटीन है और न ही अस्पतालों में कोई सुविधा है.जिले के थानों में मौजूद सैनिक हेल्प डेस्क भी केवल कागज पर ही सिमटा हुआ है.पूर्व सैनिकों से एक हजार रुपए प्रति माह लेने के बाद भी उन्हें केवल जेनेरिक दवा और रेफर मिलता है. इसके पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर, सचिव कैलाश पांडे व कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया.इस दौरान संगठन विस्तार करने तथा ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिकों को इससे जोड़ने की बात कही गई.सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों ने संघ को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की शपथ ली.इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता उर्फ विजय श्री, मुकेश कुमार शर्मा सहित अन्य भूतपूर्व सैनिक व गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel