Motihari: मोतिहारी. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण का अनुदानित, इंटर डिग्री एवं माध्यमिक विद्यालयों के वितरहित कर्मियों की बैठक शनिवार को पंडित उगम पांडेय कॉलेज में हुयी, जिसकी अध्यक्षता प्रो. परवेज आलम ने की. इस दौरान महाविद्यालय में सरकार की वित्तरहित कर्मियों के रवैये के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन का आगाज किया गया. अनुदान नहीं वेतनमान, फॉरम के राज्य संयोजक रौशन कुमार द्वारा सीएम का घेराव एवं जेल भरो का आह्वान किया गया. मुख्य मांगों में शिक्षा समिति की अनुशंसा अविलंब लागू करने, स्कूल-कॉलेजों की स्थायी संबद्धता, बकाये अनुदान का एक मुश्त भुगतान आदि शामिल है. बैठक में रणजीत कुमार, प्रो. रामनरेश सिंह, प्रो. भवेश झा, डॉ संतोष कुमार, प्रो. पवन कुमार, प्रो. विजय सिंह, प्रो. संजय कुमार, प्राचार्य डॉ कर्मात्मा पांडेय, प्रो. श्यामनारायण प्रसाद, प्रो. अली, विजेन्द्र कुमार, प्रो. प्रेमशंकर, प्रो. आइडी राय, प्रो. विमल, प्रो. सतीश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है