Motihari: चकिया. अनुमंडलाधिकारी शिवानी शुभम ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले अनुमंडल स्तरीय समारोह में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को अपने कार्यालय में बैठक कर मौजूद संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने इस दौरान झंडोत्तोलन की व्यवस्था, स्मारक एवं प्रतिमाओं की साफ सफाई सहित अन्य कार्यों की जवाबदेही संबंधित पदाधिकारियों को सौंपी. मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में सुबह निर्धारित समय से प्रारंभ होगा.जहां विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.उन्होने कहा कि कार्यक्रम के रिहर्सल से लेकर समारोह के अंतिम क्षणों तक पीने के पानी, बिजली, रिफ्रेशमेंट, टैंट, बैठने की व्यवस्था, तिरंगा झण्डा सेरेमनी, सुरक्षा व्यवस्था, माइक, वीडियो, फोटोग्राफी, सुंदर सजावट, बारिश को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने, ग्राउंड में सफाई व्यवस्था, झंडे लगवाने के साथ-साथ अन्य तैयारियों में किसी प्रकार की खामी नहीं रहनी चाहिए. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), सीडीपीओ,अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी, विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है