Motihari: घोड़ासहन. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 71वीं वाहिनी की कंपनी जमुनिया कैम्प में बुधवार को एक ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता कंपनी के नए प्रभारी सहायक कमांडेंट टी शेरिंग चोसगयाल द्वारा की गई. बैठक में उपस्थित स्थानीय लोगों व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए चोसगयाल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ हमारा बेहतर संबंध बना रहे. इसको लेकर ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन करना एसएसबी का रूटीन वर्क है. ऐसा करने से आपसी समन्वय बना रहता है और सीमा पर तस्करी, राष्ट्रीय विरोधी एवं असामाजिक गतिविधियों को रोक पाने में सभी का अपेक्षित सहयोग हमें मिल पाता है. इस दौरान सीमावर्ती लोगों की समस्याओं को भी उन्होंने सुना और सुनने के बाद कहा कि हमारा मकसद किसी को सीमा पर अकारन रोकना-टोकना नहीं बल्कि गलत लोगों को पकड़ना है. इसके अलावे सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की लोगों को जानकारी दी गई. मौके पर मुखिया अरविंद पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मनोज जयसवाल, रमाशंकर कुशवाहा, सरपंच सबुनंदन कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, पूर्व मुखिया वीरेन्द्र नाथ सक्सेना, अमरेंद्र कुशवाहा, बिपिन कुमार, ग्रामीण नवीन कुमार समेत दर्जनों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है