Motihari: मोतिहारी.
विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर जिले अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों, विद्यालयों, एवं ए.एन.एम. स्कूल में मासिक धर्म के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही मासिक धर्म के समय क्या-क्या सावधानियां रखनी है इसकी जानकारी स्कूली छात्राओं क़ो दी गई. डीसीएम नन्दन झा ने बताया की चकिया प्रखण्ड अंतर्गत एएनएम स्कूल एवं गर्ल्स उच्च विद्यालय साथ हीं सदर प्रखण्ड अंतर्गत गोढ़वा गर्ल्स उच्च विद्यालय के छात्राओं क़ो स्वास्थ्य प्रबंधक नेतृत्व में मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर चर्चा किया गया. सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा किया गया. उन्होंने कहा ”माहवारी कोई शर्म की बात नहीं है, बल्कि यह एक प्राकृतिक जैविक प्रक्रिया है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारी किशोरियों को माहवारी के दौरान गरिमा और आत्मविश्वास के साथ रहने के लिए आवश्यक जानकारी और साधन मिले. कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक संध्या कुमारी, स्टाफ नर्स एवं प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक, आशा, पी.एस.आई. इंडिया, सीथ्री, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक, सी.एच.ओ. एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है