Motihari: मोतिहारी. राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आदेशानुसार मो. अली अहमद लोक अदालत के अध्यक्ष बनाए गये हैं. इस आशय का पत्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना ने भेजा है. पत्र के आलोक के अनुसार खगड़िया से जिला जज से अवकाश प्राप्त हुए मोहम्मद अली अहमद मोतिहारी लोक अदालत के अध्यक्ष, सूरज कुमार तिवारी न्यायिक सदस्य व किरण कुमारी गैर न्यायिक सदस्य बनाये गये हैं. शुक्रवार को मो. अली अहमद एवं सूरज कुमार तिवारी ने अपना योगदान दिया. साथ ही इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज देवराज त्रिपाठी को भेज दिया है. गौरतलब हो कि वर्षों से लोक अदालत के अध्यक्ष रिक्त रहने से छोटे-छोटे मामलों का त्वरित निष्पादन नहीं हो रही थी. योगदान देने के बाद जिला विधिज्ञ संघ के सदस्यों ने खुशी जताई है. तथा मामले के त्वरित निष्पादन की संभावना जताई है. खुशी जाहिर करने वालों में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शेषनारायण कुंवर, महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी, अधिवक्ता रमाकांत शुक्ल, मनोज कुमार तिवारी, राजीव शंकर वर्मा आदि अधिवक्ता शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है