Motihari: मोतिहारी.ऐतिहासिक महत्व वाले गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. जल, थल व वायु मार्ग से पीएम के कार्यक्रम की निगेहवानी होगी. सभी जगहों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात कर दिया गया है. शहर के एक हजार जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. वहीं कार्यक्रम स्थल के पास की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए करीब चार सौ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कंट्रोल रूम से कार्यक्रम स्थल की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. दियरा इलाके में जल मार्ग में भी पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा का ऐसा तगड़ा इंतजाम किया गया है कि परिंदा पर नहीं मार सके. शहर के हरेक चौक-चाैराहे पर पुलिस मुस्तैद है. गांधी मैदान को एसपीजी ने सुरक्षा घेरे में ले लिया है. गांधी मैदान में प्रवेश के लिए 12 गेट बनाये गये हैं. किसको किस गेट से सभा स्थल के पास जाना है, इसका भी निर्धारण किया गया है. अद्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा करीब 10 हजार पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है.
सुरक्षा कर्मियों का हुआ मॉक ड्रिल
गुरुवार को मॉक ड्रिल की गयी, ताकि कार्यक्रम के दिन किसी प्रकार की चूक न हो. गांधी मैदान के दो किलोमीटर के दायरे को एसपीजी के सुरक्षा घेरे में ले लिया है. सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है. हेलिपैड, परिसदन और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जवानों की तैनाती कर दी गई है.
18 जुलाई तक भारत-नेपाल सीमा सिल, हवाई सर्वेक्षण
सुरक्षा के मद्देनजर एटीएस, स्पेशल ब्रांच, डॉग स्क्वॉयड, और बम निरोधक दस्ता सक्रिय कर दिए गए हैं. एसपीजी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोतिहारी में कैम्प कर रहे है. गुरुवार को भी सेना के हेलिकॉप्टर ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.भारत-नेपाल बॉर्डर को सुरक्षा कारणों से 18 जुलाई तक सील किया गया है. सभी प्रकाश के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.आम लोगों की सीमा क्षेत्र में आवाजाही भी रोक रहेगी. केवल विशेष परिस्थितियों में पहचान पत्र दिखाने पर सीमा पार जाने की अनुमति दी जा सकती है.
भाजपा व जिला प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत
गांधी मैदान और आसपास के क्षेत्रों को सैनेटाइज कर पूरी तरह सुरक्षित बनाया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से पूरी ताकत झोंक दी है. तैयारियां पूरी कर ली गयी है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है