Motihari: बंजरिया. 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी गांधी मैदान में आगमन को लेकर शनिवार को भाजपा प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक अजगरी पंचायत में हुई. अध्यक्षता बंजरिया भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्षता सुरेश प्रसाद ने की. जबकि मंच संचालन उत्तरी मंडल अध्यक्ष दीपू चौरसिया ने की. जिसमें सांसद डॉ. संजय जायसवाल, संगठन जिला रक्सौल के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, पूर्व एमएलसी राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, वरीय नेता प्रमोद शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवध पटेल, आईटी सेल के क्षेत्रीय प्रभारी दीपक कुमार सिंह के साथ कई प्रमुख लोगों का मौजूदगी रहे. सांसद डॉ. जायसवाल ने कहा कि यह सभा ऐतिहासिक होगी. बंजरिया से 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता पीएम के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. मौके पर नरकटिया विधानसभा प्रभारी हरिमोहन भगत, अखिलेश गुप्ता, संतोष सिंह, जय सिंह, शंकर सर्राफ, राम प्रवेश चौरसिया, पप्पू गुप्ता, राजीव कुमार टिंकू, विकास गुप्ता, जय गोपाल दास,मुखिया वीणा सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है