27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari News: मोतिहारी में स्कूल की आड़ में चलता था साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट का गंदा खेल, 30 लाख कैश, हथियार और लग्जरी कारें बरामद

Motihari News: मोतिहारी में एक स्कूल की आड़ में चल रहे बड़े साइबर ठगी गिरोह का खुलासा हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने 30 लाख रुपये नकद, हथियार, मोबाइल, लग्जरी कारें बरामद कीं और गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Motihari News, सुजीत पाठक: मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में साइबर सेल ने मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी लालबंगला स्थित एक स्कूल से साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह स्कूल की आड़ में लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी कर रहा था.

स्वर्ण प्रभात, एसपी, मोतिहारी पूर्वी चंपारण

5 मेंबर अरेस्ट

पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी बेतिया और बाकी मोतिहारी के रहने वाले हैं. पुलिस को मौके से 29.29 लाख भारतीय रुपए, 99,500 नेपाली मुद्रा, 24 मोबाइल फोन, तीन नोट गिनने की मशीन, दो देसी रिवॉल्वर, 13 जिंदा कारतूस, और दो लग्जरी कारें मिली हैं. सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट पर 8055 (BOSS) अंकित था, जिसे ये अपना स्टाइल सिंबल मानते थे.

क्रिप्टो में निवेश और डार्क वेब से कनेक्शन

गिरोह स्थानीय युवाओं को कमीशन का लालच देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाता था, फिर उन्हीं खातों में ठगी के पैसे मंगवाए जाते थे. यह रकम बाद में यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) में निवेश कर दी जाती थी.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस टीम कई महीनों से इस गिरोह पर नजर रखे हुए थी. लगातार तीन दिनों तक जिले के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस को इस गिरोह के जरिए करोड़ों रुपये के लेन-देन और डार्क वेब से जुड़े होने के सबूत भी मिले हैं.

गिरोह के मेंबर ने भारी संपत्ति अर्जित कर कई मंजिला मकान भी बनवाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. यह अब तक का जिले में सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड नेटवर्क माना जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, सभी जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel