Motihari : रक्सौल .प्रखंड क्षेत्र के पुरंदरा पंचायत के मुखिया श्रीराय नट के भतीजे पर रक्सौल के मछली बाजार में चाकू से जानलेवा हमला किया गया. घायल की पहचान पुरंदरा पंचायत के आनंद सागर निवासी राजेश कुमार के रूप में की गयी है. चाकू से हमले में गंभीर रूप से घायल राजेश कुमार को रक्सौल पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एसआरपी मेमोरियल अस्पताल रेफर किया गया. जहां घायल का इलाज चल रहा है. हालांकि अब भी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, राजेश अस्पताल में किसी से मिलने के बाद लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया. मछली बाजार के पास चाकुओं से किए गए इस हमले में राजेश के शरीर पर चार जगह गंभीर चोटें आई. घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. पुरंदरा पंचायत के मुखिया श्री राय नट ने बताया कि यह हमला आपसी रंजिश के चलते किया गया है. मेरे भतीजे पर सुनियोजित ढंग से हमला हुआ है. उसे चार जगह चाकू मारा गया, और वह अब तक बेहोश है. वहीं इस पूरे मामले में रक्सौल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनमें पुरेन्द्र गांव निवासी अमन भी शामिल है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से जांच में जुटी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है