बंजरिया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एनडीआरएफ के द्वारा आपदा से निपटने को लेकर लोगों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन प्रशिक्षु बीडीओ शरमीन रेयाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम में एनडीआरएफ की 9 वीं बटालियन बिहटा पटना की टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार के आपदा से निपटने के लिए प्रखंड और अंचल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. जिसका नेतृत्व एनडीआरएफ के कमांडेंट गजेन्द्र सिंह कर रहे थे. इस दौरान रेस्क्यूबर अमीर खुसरो खान, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार व विकास रंजन दुबे ने प्रखंड और अंचल कर्मियों को विभिन्न प्रकार के राहत कार्य की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया. एनडीआरएफ के प्रशिक्षकों ने प्राकृतिक आपदा से बचाव की जानकारी दी. बाढ़ के अलावे भूकंप, सर्पदंश, हृदय रोग, सड़क सुरक्षा के दौरान शारीरिक क्षति से संबंधित बचाव की भी जानकारी दी गयी. पानी में डूबे व्यक्ति को बचाने और शव को पानी से बाहर निकालने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की तकनीकी पहलुओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति के खून को नियंत्रित करने की विधि से भी आपदा प्रबंधन विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों को अवगत किया. मौके पर प्रशासी पदाधिकारी अजीत कुमार, विनोद कुमार, अफजल हुसैन, निशा कुमारी, मुकेश बैठा, अनूप कुमार, स्वच्छता शशांक श्रीवास्तव, प्रभाकर कुमार साहू, विकास कुमार, सुनील कुमार, आफताब आलम, सुमित कुमार, अशोक कुमार, मो. इमरान, रंजित कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है