Motihari: घोड़ासहन. स्थानीय जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज के सभागार मे शुक्रवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जहां पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रो पंकज कुमार राय को सम्मानपूर्व विदाई की गयी. वहीं नये प्राचार्य के रूप मे डॉ प्रो. राजेश कुमार सिह का स्वागत किया गया. विधिवत प्रभार ग्रहण के पश्चात प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि महाविधालय मे शैक्षणिक गतिविधियो को सुदृढ करना मेरी पहली प्राथमिकी होगी. मौके पर पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ नागेन्द्र दास, प्रो ब्रजेश कुमार राय, प्रो रवि कुमार, प्रो यशवंत राय, डॉ धीरेन्द्र कुमार, प्रो गंगा प्रसाद सरीखे अन्य कई प्रध्यापको ने भो कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं नये प्राचार्य को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. मौके पर अभिषेक कुमार, कौशर इमाम, शशिकात, शिवम कुमार, राजन कुमार, रोमित कुमार, अनिल कुमार सिह, धीरज कुमा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है