Motihari: मोतिहारी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 जुलाई को शहर के गांधी मैदान में आयोजित परिभ्रमण कार्यक्रम को ले जिला प्रशासन तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम को ले कुल 9 कोषांगों का गठन किया गया है और अधिकारियों की जिम्मेवारी तय कर दी गयी है.सोमवार को डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात की संयुक्त बैठक में इसकी जानकारी दी गयी. कहा गया कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन करेंगे और इस मामले में चूक किसी भी तरह की बर्दाश्त नहीं की जाएगी. समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कार्य विभाग के अभियंताओं को कई अहम टास्क दिये और उसका अनुपालन समय पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. डीएम ने बताया कि कोषांग के लिए अलग-अलग नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं. नोडल पदाधिकारी के सहयोग के लिए अलग-अलग सहयोगी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी नामित कर दिया गया है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्ति कर्मी एवं पदाधिकारियों का परिचय पत्र निर्गत किया जाएगा. गांधी मैदान की सुरक्षा के लिए होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश जिला कमांडेंट को दिया. साथ ही उनका भी आई कार्ड बनवाने को कहा. गांधी मैदान एवं आसपास के पथों की साथ सफाई का दायित्व नगर निगम को दिया. वहीं गांधी मैदान में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएचईडी को अतिरिक्त चापाकल लगाने का निर्देश दिया. कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अवकाश स्वीकृति के बेगैर मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ, अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक समाहर्ता सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्य विभागों के अभियंता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है