Motihari: हरसिद्धि. पुलिस पर हमले मामले में फरार चल रहे छह आरोपियों के घर पर पुलिस ने सोमवार को इश्तिहार चिपकाया. यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गयी. जिसमें सभी आरोपियों को आत्म समर्पण करने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है. पुलिस द्वारा जिन अभियुक्तों के घर पर इश्तिहार तामील किया गया. उनमें बिट्टू चौधरी, शत्रुघ्न सैनी, मुन्नी देवी, बृजेश साहनी, प्रदीप सहनी, रिंकू साहनी सभी आरोपी सोनवर्षा गांव निवासी बताए जाते हैं. पुलिस टीम ने सभी के घर पर इश्तिहार चिपका कर स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी दी. यह इश्तिहार आरोपी व्यक्तियों को चेतावनी दिया कि यदि वे तय समय सीमा के भीतर न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो अगली कानूनी कार्रवाई के तहत उनकी संपत्ति की कुर्की की जाएगी. इस कार्रवाई से गांव और आस-पास के इलाके में हलचल मच गई है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कानूनी उपाय किए जा रहा है. थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि यह मामला पुलिस पर हमले जैसे संगीन अपराध से जुड़ा हुआ है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यदि आरोपी शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है