Motihari: केसरिया. चकिया केसरिया मार्ग के राजपुर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर नोजल मैन से मारपीट का मामला सामने आया है. पेट्रोल भरने के बाद 330 रुपए मांगने पर असामाजिक तत्वों ने लोहे के रिंच से हमला कर दिया. सिर पर वार से नोजल मैन सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया. खून बहने लगा. उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना पेट्रोल पंप के केबिन में हुई. हमलावरों ने केबिन में घुसकर सुभाष की बेरहमी से पिटाई की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.घायल सुभाष ने बताया कि कुछ लोग पेट्रोल लेने आए थे. 330 रुपए का पेट्रोल भरवाने के बाद जब उसने पैसे मांगे, तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. सुभाष शिकायत करने ऑफिस में गया, तभी आरोपी वहां घुस आए और लोहे के रिंच से हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप के मालिक अरिंजय शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल नोजल मैन से जानकारी ली और स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है