Motihari: रक्सौल .अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस कार्यालय कक्ष में गुरुवार को इवीएम व वीवीपैट की जानकारी के लिए उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान व मतदाताओं को जागरूक के लिए ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी कैसे हो इसको लेकर डेमो कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि मतदाताओं के द्वारा इवीएम के बटन दबाने के बाद किस चुनाव चिह्न पर उन्होंने मतदान किया है. इसकी पर्ची भी वीवीपैट के माध्यम से निकलेगी. जिससे मतदाता पूर्ण रूप से संतुष्ट हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह इवीएम व वीवीपैट कार्यालय मास्टर ट्रेनर जैनेंद्र कुमार की देखरेख में संचालित रहेगी. अनुमंडल परिसर में आने वाले लोगों से मतदान कराकर उन्हें संतुष्ट किया जाएगा. वही उन्होंने बताया कि यह कार्यालय आगामी विधानसभा चुनाव तक सुचारू रहेगा. मतदान की प्रक्रिया को लोगों को समझाया जाएगा व मतदान से संतुष्ट कराया जाएगा. मौके पर डीसीएलआर रश्मि सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी रवि कुमारी सहित अनुमंडल के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है