Motihari: रक्सौल .गुप्त सूचना के आधार पर आदापुर थाना की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी की एक पल्सर बाइक व मास्टर चाबी के साथ एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर की पहचान स्थानीय सिरिसिया कला गांव निवासी इनामुल मियां के पुत्र जाहिद अली (19) के रूप में हुई है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी ने बताया कि जब्त पल्सर बाइक का इंजन नंबर घिसा हुआ है. पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही है. बता दें कि हाल ही में क्षेत्र में चोरी की घटनाएं सामने आई है. तीन दिन पहले श्यामपुर बाजार से एक दुकानदार की अपाची बाइक अज्ञात चोरों ने उड़ा ली थी. वहीं दो दिन पूर्व सेंट्रल बैंक से रुपए निकालकर साइकिल से अपने घर जा रहे इनरवा गांव के एक वृद्ध से बंशीधर हाई स्कूल के सामने दिनदहाड़े 48 हजार रुपए छीनकर अज्ञात बदमाश फरार हो गए थे. इन घटनाओं के बाद से पुलिस की लगातार सक्रिय रूप से कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है