Motihari: मोतिहारी. श्रावण का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिये है. ऐसी मान्यता है कि इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं. शहर के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्री साई मंदिर सह शिवालय में आयेदिन पूजा-अर्चना के लिए भीड़ लग रही है. श्रावण के पहले दिन से शिवालय में रूद्राभिषेक चल रहा है. आचार्य पंडित माधव शरण व वैदिक पंडित अजीत ओझा के द्वारा रोज तीन पाली में रूद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है. आचार्य पंडित माधव शरण ने बताया कि पूरे श्रावण मासभर प्रतिदिन रूद्राभिषेक जारी रहेगा. उन्होंने आम श्रद्धालुओं से इस रूद्राभिषेक में शामिल होने की अपील की. कहा कि श्रावण माह में भगवान शिव की अराधना व पूजन करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है