Motihari : कोटवा (पूचं). अंचल कार्यालय में फर्जी तरीके से निवास प्रमाणपत्र बनवाने का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इस बार किसी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि सोनालिका ट्रैक्टर नाम से ऑनलाइन आवेदन किया गया है. आवेदन में पिता का नाम स्वराज ट्रैक्टर और माता का नाम कार देवी दर्ज किया गया है. आवेदन में कोटवा का स्थानीय निवासी बताया गया है. मामला सामने आने के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. अचलाधिकारी द्वारा जांच की गई. इसमें आवेदन को फर्जी पाया गया. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जी आवेदक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि ऐसे फर्जीवाड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सरकारी दस्तावेजों में गलत जानकारी देकर प्रमाण पत्र हासिल करना अपराध है. प्रशासन इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा. इस मामले को लेकर अब साइबर टीम भी सक्रिय हो गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है