Motihari: रामगढ़वा .चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध विपक्षी दलों के द्वारा किया जा रहा है. इसके आह्वान पर इंडिया गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर आवागमन बाधित किया. इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. स्थानीय विधायक ईं. शशिभूषण सिंह, भाकपा नेता राधामोहन सिंह आदि ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग सोची समझी साजिश के तहत पुनरीक्षण के नाम पर मतदाता सूची से अनपढ़ व गरीब लोगों नाम हटाना चाहती है. इसका विरोध जारी रहेगा. मौके पर मो. मुसा, प्रेमचन्द्र यादव, राजीव सिंह, जयकिशोर यादव, मुकेश यादव, रमेश शुक्ल, नारद यादव, कृष्णा सिंह, राजेश शुक्ल, उपेन्द्र झा, समसूल हक अंसारी, मो. कमरुद्दीन, मुकेश सिंह सहित राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है