Motihari: फेनहारा. प्रखंड मुख्यालय के आईबी भवन में बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष रंजन तिवारी ने की. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों को निजी भवन में संचालित होने का मामला उठाते हुए प्रखंड बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष सुबोध पटेल ने कहा कि सरकारी भवन में आंगनबाड़ी केंद्रों को शिफ्ट किया जाए. सदस्य शैलेंद्र सिंह ने बारा परसौनी पंचायत के वार्ड 15 में आंगनबाड़ी सेविकाओं को केंद्र पर अनुपस्थित रहने का मामला उठाया.जिस पर बीडीओ निशांत कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रखंड में 7200 नए आवास योजना में नाम जोड़ा गया है जिसकी जांच करने का निर्देश बीडीओ ने आवास पर्यवेक्षक सोनू कुमार को दिया. सुबोध पटेल ने पीडीएस दुकानदारों के यहां राशन कम मिलने और पीडीएस दुकानदारों को राशन कम दिए जाने का मामला उठाया, जिस पर एमओ आरसी वरुण ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी. मौके पर दिलीप सिंह कमलेश पासवान, राम आधार साह ,मुकेश सहनी रविंद्र तिवारी, शोभा सिन्हा, सुनीता देवी, मो. इमाद सीडीपीओ रीना कुमारी, विद्युत विभाग के जेई प्रदीप कुमार, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक, बीपीएम जीवका, सीआई असहाब आलम ,सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है