Motihari: चकिया. प्रखंड जीविका द्वारा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आरंभ 18 अप्रैल से किया गया था जिसमें कुल मिलाकर 32,650 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया . इस संवाद का आयोजन 18 पंचायतो के 141 ग्राम संगठनो में किया गया . इस महिला संवाद में उपकार जीविका, गोपी जीविका, श्रृंगार जीविका और महिला संकुल संघों ने अहम भूमिका निभाई.प्रखंड के चकबारा, महुआवा, वैशाहा , हरदियाबाद, हरपुर आदि पंचायतों से बड़ी संख्या में जीविका दीदियों और अन्य महिलाओं ने महिला संवाद में बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया.महिला संवाद में महिलाओं ने अपने-अपने अनुभव साझा किए. संवाद के दौरान महिला ने बेहतर स्वास्थ्य ,शिक्षा, रोजगार, पक्की सड़क,सामुदायिक शौचालय,महादलित भवन,नाला निर्माण, नल-जल,जीविका भवन, डिग्री कॉलेज,लाइब्रेरी तथा जीविका कैडर के मानदेय में बढोतरी जैसी मांगे भी रखी.जीविका चकिया के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक पल्लवी जोशी ने बताया है कि सभी 18 पंचायतों में संवाद हो चुका है .इसे सफल बनाने में समन्वयक संजीत कुमार, रूपायणी कुमारी,सामुदायिक समन्वयक प्रमोद कुमार,आकाश कुमार, गुड़िया कुमारी,निकहत आरा,निभा कुमारी,रामनारायण कुमार,आशुतोष शर्मा और अन्य टीम लीडर ने अहम् भूमिका निभाई .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है