Motihari: बंजरिया. नागपंचमी व रक्षाबंधन के अवसर पर थाना क्षेत्र में निकलने वाले महावीरी झंडा जुलूस को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन ने की. बैठक में झंडा जुलूस पर विधि व्यवस्था एवं शांति सौहार्द कायम रहे, जिस पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों व लाइसेंस धारियों ने अपने विचारों एवं सुझावों से प्रशासन को अवगत कराया. प्रमुख ने प्रखंडवासियों से शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि लाइसेंस में निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस में डीजे बजाने तथा धारदार हथियार के प्रदर्शन पर पूर्णतः रोक रहेगी. बैठक में अजगरी मुखिया वीणा सिंह के पति दीपक कुमार सिंह, वार्ड पार्षद ई. संतोष कुमार सिंह, विजय प्रसाद यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सज्जाद आलम, शब्बीर आलम, हीरालाल प्रसाद कुशवाहा, शिव वचन साह, सुनील चौधरी, मनोरंजन शर्मा, दिलीप मुखिया, महेन्द्र राय, जावेद आलम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है