Motihari: चकिया. स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी शिवानी शुभम ने की. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.बैठक के दौरान शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बक़रीद मनाने पर विशेष चर्चा की गई.अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि त्योहारों के दौरान संयुक्त आदेशों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसी भी संवेदनशील सूचना की समय पर जानकारी मिल सके और प्रशासन तत्काल कार्रवाई कर सके. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि चकिया में पूर्व में भी सभी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए हैं. इस बार भी वही परंपरा कायम रखनी है. उन्होंने बताया कि त्योहार के दिन पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी और सघन गश्ती के साथ पदाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे. बैठक में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व प्रबुद्ध जन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है