Motihari: बंजरिया. थाना परिसर स्थित बुधवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन ने की. बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने क्षेत्र वासियों से शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. वहीं सीओ रोहन रंजन सिंह ने कहा कि पर्व एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है. आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाएं. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. अफवाह फैलाने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में दारोगा संजय कुमार यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सज्जाद आलम, मुखिया पति दिलीप मुखिया, पूर्व जिला पार्षद ओजैर अंजुम, सदरे आलम, जावेद आलम सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है