Motihari: मोतिहारी.
आसमान में जमे बादलों से जद्दोजहद के बाद निकल रही धूप जिले के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है. वैसे भी मई के महीने में लू और धूप ने रूलाया, तो जून में अब धूप के साथ उमस ने बेहाल कर दिया है. उमस और धूप के चलते लोगों को न घरों में चैन है आ न ही बाहर. हर जगह उमस और पसीने से लोग तरबतर हो रहे है. इसी में ओवरलोड के चलते बिजली की ट्रिपिंग और मरम्मत के नाम पर कटौती ने और परेशानी खड़ी कर दी है. अधिकतम तापमान में कमी आने और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से उमस और बढ़ गयी है. मौसम विज्ञानी के अनुसार फिलहाल इससे अभी दो तीन दिन तक निजात मिलने वाली नहीं है. सोमवार को पूरे दिन भी यह स्थिती बनी रही .सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा.-B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है