Motihari: हरसिद्धि. प्रखंड परिसर स्थित वाहन शेड से फिर एक बाइक की चोरी हो गयी है. पीड़ित व्यक्ति यादोपुर वार्ड 9 के रहने वाले कालीचरण यादव के पुत्र बादल यादव है. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. मामले में पीड़ित बादल ने थाना में आवेदन दिया है. उसने बताया कि वे बाइक से प्रखंड कार्यालय गए. अपनी बाइक प्रखंड परिसर में बनी शेड में खड़ी कर अंचल कर्मचारी के यहां काम कराने गए. जहां से लौटे तो उनकी बाइक गायब थी. अंचलकर्मी व प्रखंड कर्मी भी बाइक चोरी के घटना से परेशान है. इसके पूर्व अंचल अमीन विनोद कुमार मिश्र की बाइक उसी शेड से चोरी हो चुकी है. उसने बताया कि चोरी कि घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया. लेकिन अभी तक चोर को पुलिस नहीं पकड़ पायी है, न ही चोरी गयी बाइक ही बरामद किया है. ऐसे ही प्रखंड कार्यालय में कार्यरत सुगौली के रहने वाले कार्यपालक सहायक ब्रजेश कुमार गुप्ता की बाइक मई माह में शेड से चोरी हो गयी. उसका भी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया गया था. पानापुर रंजीता पंचायत के वार्ड छह के रहने वाले बाइक मिस्त्री आजाद आलम की बाइक उसी शेड से चोरी हो गयी थी. इस तरह के घटना से आम लोगों के साथ प्रखंड व अंचल में कार्य करने वाले परेशान है. पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है