Motihari: मोतिहारी. बापूधाम रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्पलाइन मोतिहारी के द्वारा विश्व बाल निषेध दिवस पर गुरुवार को प्रभातफेरी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्टेशन प्रबंधन सहित आरपीएफ, जीआरपी, सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारी व जवानों ने भाग लिया. चाइल्ड हेल्पलाइन के अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने विश्व बाल श्रम निषेध को महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन बच्चों के अधिकारों और उनकी सुरक्षा के लिए काम करता है. इनमें बाल श्रम निषेध के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. प्रभात फेरी के बाद सभा को सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट सतीश कुमार व स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने संबोधित करते बाल श्रम निषेध के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रयासों का प्रशंसा किया. साक्षरता पर विशेष बल देते कहा कि अगर छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जाए, तो बाल श्रम को नियंत्रित किया जा सकता है. कहा कि इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा, बिना जन सहभागिता के सरकार का कोई भी कानून प्रभावी नहीं हो सकता है.बाल कल्याण पदाधिकारी चंद्रदीप कुमार, परियोजना समन्वयक खुशबू कुमारी ,परामशी पूनम सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत प्रसाद, बाल कल्याण पदाधिका राम कुमार, महेंद्र कुमार ,सुनीता कुमारी आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है