Motihari: कोटवा. शुक्रवार की रात गोपालगंज से देवघर जा रही एक पिकअप वैन कोटवा फ्लाईओवर ब्रिज पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि ब्रिज पर अचानक पिकअप का चक्का फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में गाड़ी सवार चार लोग घायल हो गए. घायलों में कलयछापवा निवासी सुजीत कुमार, मगहा की संतरा देवी, गंजपुर के अंकित कुमार, महेतकेराजपुर की चनवा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.हादसे के बाद कुछ देर तक एनएच पर आवागमन प्रभावित रहा. थानाध्यक्ष विक्की कुमार प्रत्यूष ने बताया की इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है