Motihari: मोतिहारी. मुफसिल पुलिस ने बुधवार को पटपरिया गांव से एक पिस्टल एवं सात एमएम का दो कारतूस बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली की पटपरिया गांव में एक व्यक्ति द्वारा रविशंकर सिंह के जमीन पर जाकर जबरदस्ती पिस्टल का भय दिखाकर जमीन को जोत रहा था. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो रविशंकर सिंह के द्वारा बताया गया कि अरिवंद राय जो तुरकौलिया थाना का रहने वाला है व अपने ममहर गजपुरा में रहता है. वह अपने साथियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर जबरदस्ती जमीन जोत रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार को बरामद कर लिया, लेकिन हथियार दिखाने वाला व्यक्ति फरार हो गया. इस छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू जितेश पांडेय, थानाध्यक्ष रंजन कुमार, पुअनि शशिभूषणकुमार, रोहन कुमार, अजित कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे.इधर पुलिस अरविंद राय पर प्राथमिकी दर्ज कर उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है