Motihari: मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में बुधवार को खेल भवन में जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई.प्रतियोगिता में अंडर-12,अंडर-14,अंडर-17,अंडर- 20, सीनियर एवं यूथ आयुवर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया. इस दौरान डीएम सौरभ जोरवाल व नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने खिलाड़ियों को बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया और उनकी जमकर हौसला अफजाई की. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने किया. मौके पर अंचित कुमार सिंह, पंकज कुमार द्विवेदी,जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष जीवेश कुमार सिंह, सचिव अप्पु कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष विकास कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के स्तर से प्रतिनियुक्त अंकित कुमार,अनुराग चौधरी एवं खेलो इण्डिया प्रशिक्षक राजन कुमार विजय कुमार सिंह व परवेज आलम आदि मौजूद थे.इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वर्ष 2024-25 में पूर्वी चम्पारण के खिलाड़ियों ने 11 राष्ट्रीय पदक हासिल किया है. दो खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है