Motihari: मोतिहारी- मुंगेर के किला स्टेडियम में 30 मई से एक जून तक हुए 36 वीं बिहार ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पूर्वी चंपारण के खिलाड़ियों का जबरदस्त दबदबा रहा. जिले के 25 खिलाड़ी शामिल हुए और शानदार प्रदर्शन कर पदक हासिल किये. खिलाड़ी आयुष कुमार लगतार तीसरी बार स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया. सब जूनियर वर्ग में आयुष कुमार को स्वर्ण,आदित्य कुमार को रजत, पार्थ झा को रजत,मोहित जयसवाल को कांस्य,आयुष कुमार कांस्य,आदर्श कुमार को रजत पदक मिले. वहीं आकृति कुमारी को रजत,हंसिका भारती को स्वर्ण,प्राची कुमारी को स्वर्ण, शिवम कुमार को रजत,फरहान आलम को कंस्य,शाहिद इकबाल को रजत,आदर्श कुमार सिंह को रजत,अफराज खान को रजत,अंशिका राठौड़ को कांस्य पदक मिला. वहीं अंशिका कुमारी को कंस्य,अपेक्षा सिंह को कांस्य,अनन्या कुमारी को स्वर्ण,रितु रानी को रजत पदक हासिल हुए वहीं जूनियर में विकास कुमार को स्वर्ण,आतिशी कुमार को स्वर्ण पदक मिले. वहीं सीनियर वर्ग में पवन कुमार को कास्य,फरीद खान को रजत ,रिजवानुर रहमान को स्वर्ण पदक मिला. खिलाड़ियों की शानदार सफलता पर टीम कोच -आशिक आलम, टीम मैनेजर- मुन्ना कुमार व संघ के सचिव राजेश कुमार ,सुध्नीर गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है