Motihari: मोतिहारी. आगामी 18 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी गांधी मैदान से जिले में रेल विकास की तीन योजनाओं की सौगात देंगे. जीवधारा में वासिंग पीट के उद्घाटन के साथ दो अन्य रेल से जुड़े बड़े योजनाओं का शिलान्यास पीएम के द्वारा की जाने की चर्चा है. इसको लेकर रेलवे तैयारी में जुटा है. समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन का निरीक्षण किया. वे स्पेशल सैल्यून से बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचे. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर रेल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद डीआरएम जिला परिषद को रवाना हो गये. जहां स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सौरज जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात और डीआरएम सहित अन्य अधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें पीएम के कार्यक्रम संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की हुयी. इस दौरान डीएम व डीआरएम ने पीएम के कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान सहित आवागमन के मार्ग का भी जायजा लिया. इसके बाद डीआरएम पुऩ बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से समस्तीपुर को रवाना हुये. मौके पर स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, एइएन अखिलेश मिश्रा सहित रेलवे के कई अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है