Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के शनिचरा स्थान चौक पर शनिवार को मोहर्रम पर्व को लेकर ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक की. जिसका अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद चमन ने की. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने कहा कि पर्व के दौरान हुड़कियों पर पैनी नजर रहेगी. असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि किसी भी प्रकार का परेशानी होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन को सूचित करने व शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का बात कहीं .मौके पर अजगरी मुखिया वीणा सिंह के पति दीपक कुमार सिंह, शिवजी प्रसाद, सुनील चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद खेदू, राजीव रंजन सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है