Motihari: तुरकौलिया. पुलिस ने सेमरा वृतिया लोकनाथपुर एनएच के समीप छापेमारी कर दो होटलों से करीब 50 लीटर देशी विदेशी शराब जब्त किया है. साथ होटल संचालक समेत तीन को गिरफ्तार किया है. दोनों होटल के तीन कमरों को सील कर दिया गया. पकड़े गए आरोपियों में रौशन मिट हाउस से राहुल कुमार व रौशन कुमार जबकि चौधरी होटल से लक्ष्मण महतों है. तीनों झखिया के रहने वाले है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वृतिया लोकनाथपुर के समीप कुछ दुकानों में शराब विक्री के लिए रखा गया है. सूचना पर आसपास के दुकानों में छापेमारी की गई. इस दौरान दो दुकानों से देशी विदेशी शराब मिला. रौशन मिट हाउस दुकान से विदेशी शराब 25.9 लीटर और देशी 3 लीटर बरामद हुआ. वहीं 17300 रुपये भी जब्त किया गया. उक्त दुकान के दो छतदार सटर वाले रूम को सील किया गया. जबकि चौधरी मिट हाउस से 20 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. वही उसका एक छतदार रूम को सील कर शराब और पकड़े गए तस्करों को थाना लाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. छापेमारी टीम में टीम में सदर -1 डीएसपी दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार, एसआई सुबोध कुमार, एएसआई कन्हैया कुमार, संतोष पटेल सहित पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है