Motihari: रक्सौल.अपनी मेहनत के दम पर इस बार मैट्रिक यानी 10 वीं और इंटरमीडिएट यानी 12 वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को इस साल भी प्रभात खबर सम्मानित करेगा. इन प्रतिभावान छात्रों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 25 जून को रक्सौल के लक्ष्मीपुर स्थित वाइ एस रिसॉर्ट के सभागार में किया जायेगा. प्रभात खबर की इस अनूठी पहल की व्यापक सराहना होती रही है. रक्सौल में हर साल आयोजित इस समारोह का छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार रहता है. प्रतिभा सम्मान 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके तहत सरकारी एवं निजी स्कूलों के वैसे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इच्छुक छात्र विद्यालय, संस्थान के प्रधानाध्यापक या शिक्षक के माध्यम से अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, अंक पत्र की फोटो प्रति व्हाट्सएप नंबर 8210303230 पर भेज सकते हैं. छात्र व्यक्तिगत रूप से भी अपनी जानकारी भेज सकते हैं. प्रभात खबर द्वारा दी जा रही जानकारी के अनुसार, प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं के वैसे छात्र पात्र होंगे, जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. रक्सौल में प्रतिभा सम्मान के आयोजन में मुख्य प्रायोजक के रूप में कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर, रक्सौल का सहयोग प्राप्त हुआ है. इसी सह प्रायोजक के रूप में चंपारण बैंक्वेंट हॉल, हरसिद्धि का सहयोग प्राप्त हुआ था तथा सहयोगी के रूप में संत माइकल इंग्लिश स्कूल रक्सौल, एनजीएम स्कूल एंड डिग्री कॉलेज भेलाही, सुगौली विधानसभा के जनसुराज नेता अजय झा, भेलाही पंचायत की मुखिया सुमन पटेल, नरकटिया विधानसभा के विधायक डॉ. शमीम अहमद आदि का सहयोग सहयोगी के रूप में प्राप्त हुआ है. आयोजन 25 जून को सुबह 10 बजे से वाइएस रिसॉर्ट के सभागार में होना सुनिश्चित हुआ है. इन छात्रों को मिलेगा सम्मान बिहार बोर्ड 2025 में 10वीं या 12वीं में आए हुए वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने 75 फीसदी या इससे अधिक अंक अर्जित किया हो. सीबीएसई बोर्ड 2025 के 10वीं और 12वीं के वैसे छात्र-छात्राएं, जिन्होंने 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किया हो. इच्छुक छात्र व्हाट्सएप नंबर 8210303230 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. प्रतिभा सम्मान के तहत 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाण-पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा. कैसे करें रजिस्ट्रेशन? स्कूलों या शैक्षणिक संस्थानों के प्रधान अपने ऐसे विद्यार्थियों की सूची स्कूल के लेटर हेड पर मुहर के साथ प्रभात खबर के ईमेल आईडी [email protected] या संपर्क नंबर 8210303230, 9472603203, 9472209565, 6203656885 पर भेज सकते हैं. इच्छुक अभ्यर्थी खुद प्रभात खबर के व्हाट्सएप नंबर 8210303230 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है